मध्य प्रदेशश्योपुर

सांसद नेत्र शिविर- जिला चिकित्सालय में होगें ऑपरेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगी जांच MP eye camp – operation will be done in district hospital, investigation will be done at community health centers

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 26 एवं 27 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल सांसद नेत्र शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर  शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर  शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ मिल सकें, इस हेतु पंचायत एवं ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें। पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, आशा एवं आगनबाडी कार्यकर्ताओ के माध्यम से शिविर आयोजन की सूचना गांव-गांव तक पहुंचाई जायें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम, सीएचओ के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर जांच शिविर में लाया जायें, जिन्हें नेत्र से संबंधित समस्याएं है तथा मोतियाबिन्द का ऑपरेशन होना है। इसके साथ ही अस्पताल की ओपीडी में नेत्र संबंधी समस्या को लेकर आने वाले रोगियों को भी सूचना प्रदान करने के निर्देश भी दिये गये।

सांसद नेत्र शिविर- जिला चिकित्सालय में होगें ऑपरेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगी जांच MP eye camp – operation will be done in district hospital, investigation will be done at community health centers

कलेक्टर  शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर में स्वच्छता रथो में लगे माइक सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये तथा पंचायतों एवं गांवों में पेम्पप्लेट का वितरण कर सूचना पहुंचाई जायें। इसके साथ ही जिले के मुख्य स्थानों पर होर्डिग के माध्यम से आयोजन की तिथि प्रदर्शित की जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल यादव को निर्देश दिये कि श्योपुर जिला अस्पताल सहित कराहल, बडौदा, वीरपुर एवं विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नेत्र रोगियों की जांच परीक्षण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को प्रातः 09 बजे से सांय 4.30 बजे तक जिला चिकित्सालय श्योपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में तथा 26 नंवबर को वीरपुर, बडौदा, कराहल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नेत्र रोगियों के परीक्षण हेतु जांच शिविर लगाये जायेंगे। इसके उपरांत 25 नवंबर को जांच में चिन्हित किये गये नेत्र रोगियों के 26 नवंबर को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे। इसी प्रकार 26 नवंबर को आयोजित जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय श्योपुर में 27 नवंबर को होंगे। जांच परीक्षण शिविर के दौरान सभी रोगियों के परिचय पत्र भी बनाये जायेगे। उन्होंने बताया कि चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन के लिए श्योपुर लाने-ले जाने की व्यवस्था के साथ ही उनके भोजन, पानी एवं आवासीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। नगरपालिका श्योपुर मैरिज गार्डन तथा कृष्णा पैलेस श्योपुर में ऑपरेशन उपरांत रोगियों को ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है। इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पंलग, बिस्तर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सांसद नेत्र शिविर की व्यापक तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान चर्चा की गई तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष पहल पर सांसद नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इफको के अधिकारियों ने बताया कि सांसद नेत्र शिविर में अर्तराष्ट्रीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद वाजपेयी की 30 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे।

इफको के सहयोग से विशाल सांसद नेत्र शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में प्रभारी सीईओ जिला पंचायत  गोविन्द सिंह राजावत, अपर कलेक्टर  टीएन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं सांसद के पीए  अभिषेक रघुवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री  शंशाक भूषण,  अरविन्द सिंह जादौन, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  सुजीत गर्ग, भाजपा कराहल मंडल अध्यक्ष  मेहरवान सिंह यादव, पार्षद  राजेन्द्र मित्तल, एसडीएम  लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर  मनोज गढवाल, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ग्वालियर  आरके महोलिया, क्षेत्रीय अधिकारी शिवपुरी  नितिन पाटीदारी, तहसीलदार  संजय जैन, बडौदा  भरत नायक, सीएमओ नगरपालिका  मधुसूदन श्रीवास्तव, बडौदा  राजौरिया, बीएमओ कराहल डॉ राजेन्द्र वर्मा सहित वीरपुर, बडौदा से आये अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही एसडीएम विजयपुर  नीरज शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्चुअली रूप में बैठक में शामिल रहें।