जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- नगर निकाय चुनाव, 2021 के तहत 28 जनवरी को मतदान के लिए बुधवार को रवाना मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के बाद जिला कलक्टर ने मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैगर काॅलोनी नैनवां सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के ठहराव एवं कोविड-19 गाइड लाइन की पालना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी तरह उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने केशवरायपाटन एवं काप्रेन नगर पालिकाओं में मतदान के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी।