राजस्थान

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय को मिले 10 अत्याधुनिक उपकरण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में विधायक कोष द्वारा हाई एडवांस्ड ओटोमेटिक वाइब्रेटिंग मसाज चैयर, स्पाइनल बेड,जी-5 मसाजर समेत 10 अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण प्राप्त हुये। पीएमओ एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि थर्मल पद्धति पर आधारित इन उपकरणों से मेरूदंड संबधी विकार, तंत्रिकाजन्य विकार, स्पोंडाइलोसिस, सिएटिका, वेरिकोज वैन, न्यूरोमस्कुलर डिजिज, ओस्टियोआर्थराइटिस, पैरों का दर्द, माइग्रेन, मोटापा, अनिद्रा, जन्मजात विकृतिजन्य विकार (मस्कुलर डिस्ट्रोफी, सेरेब्रल पाल्सी आदि) से पीड़ित रोगियों को प्रभावी एवं त्वरित राहत मिलेगी। अभी पहले 15 दिन स्टाफ का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है अभी केवल चुने हुए 50 रोगियों का ही उपचार किया जायेगा। 20 अगस्त के बाद ये उपकरण सभी जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इसके पूर्व राजस्थान के किसी भी सरकारी अस्पताल में पहली बार नवाचारों की श्रृंखला में जून 2023 से पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र बूंदी को 2.06 लाख रुपए मूल्य की ओटोमेटिक वाइब्रेटिंग मसाज चैयर उपलब्ध हुयी, जिससे 14 महीनों में कमरदर्द, गर्दनदर्द, सिएटिका, स्पोंडाइलोसिस, तंत्रिका जन्य विकारों आदि से पीड़ित 2300 से अधिक रोगियों को प्रभावी – त्वरित राहत मिली, जिसके चलते स्थानीय रोगियों के साथ साथ दूर दराज से भी रोगी यहां उपचार कराने आने लगे, जिससे रोगियों को उपचार के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा था ,इसी को देखते हुए ओरअधिक गुणवत्ता वाले अत्याधुनिक उपकरणों की मांग हुई। इन अधिक कार्यक्षमता वाले उपकरणों के मिलने से पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र की कार्यक्षमता कई गुना बढ़ जायेगी एवं रोगियों को काफी राहत मिलेगी।