भील बस्ती में रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदो को ऊनी वस्त्र व कंबल वितरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर की बाणगंगा स्थित भील बस्ती में सोमवार शाम को रोटरी क्लब की ओर से भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद 50 लोगों को ऊनी वस्त्र और 15 कंबल वितरित किए गए।
अध्यक्ष महेश पाटौदी ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र में निर्धन और असहाय व्यक्तियों की सेवा के भाव से हनी वस्त्र और कंबल वितरित किए गए हैं ताकि भी संसद में इन लोगों का बचाव हो सके । उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा असहाय लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु नानक एसबीआई बैंक मैनेजर रामरतन रहे । इस दौरान सचिव सुरेश जागोटिया, सहायक प्रांत पाल घनश्याम जोशी , नरेश जिंदल ,राकेश सुवालका, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता ,भोले शंकर बाहेती ,हासम भाई , असरार अहमद , डॉक्टर जुनैद अख्तर ,कुणाल गोस्वामी ,कन्हैया लाल शर्मा ,नगेंद्र शर्मा मौजूद रहे ।