ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण 27 को

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण आज 27 दिसंबर को समारोहपूर्वक किया जायेगा। श्योपुर जिले में 4 हजार 467 हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे से सीडब्ल्यूसी परिसर कराहल में होगा।
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात की जायेगी, साथ ही 58 लाख हितग्राहियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जायेगा। प्रदेश में लगभग 12 लाख हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र वितरित किये जायेगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से उक्त कार्यक्रम से जुडेगे।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये गये है।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने इस दौरान निर्देश दिये कि स्वामित्व योजना के उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जायेगा तथा सभास्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए शिविर लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने के लिए भी कार्यक्रम स्थल पर कांउटर लगाये जाये। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 563 स्वसहायता समूहों को 12 करोड 65 लाख रूपये के सीसीएल ऋण का वितरण भी किया जायेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com