ताजातरीनराजस्थान

विश्व जल दिवस पर ’’जल बचाइये भविष्य संवारिये“ पर हुई परिचर्चा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी में नई पेयजल वितरण प्रणाली का कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत शहर के विकास नगर स्थित पार्क  मै एसएचजी की महिलाओं के साथ जागरूकता  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैप-आरयूआईडीपी के सचिन मुदगल ने बताया कि तेजी से पिघलते ग्लेशियरों के कारण जल प्रवाह में अनिश्चितता उत्पन्न हो रही है, जिसका लोगों और ग्रह पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। कार्बन उत्सर्जन में वैश्विक कटौती तथा सिकुड़ते ग्लेशियरों के अनुकूलन के लिए स्थानीय रणनीतियां आवश्यक हैं।
सीएमएससी के सोशल सेफ़गार्ड नरेश महावर ने जल सरंक्षण के छोटे छोटे घरेलू उपाय बताये तथा उनको जीवन मै उपयोग मै लाने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर एसएचजी की अध्यक्षा गुरुपूनम तथा अन्य महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभायी।