दिव्यांगों को मिले समान अवसर एंव समानता का अधिकार – ओझा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिल में मानसिक विमन्दित बच्चों तथा दिव्यांगों ने विविध कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए दिव्यांगों को समान अवसर एंव समानता का अधिकार प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर मानसिक विमन्दित बच्चों तथा दिव्यांगों द्वारा चित्रकला, कुर्सी दौड़, गायन, नृत्य प्रतियोगिता के साथ गोश्ठी का आयोजन किया गया।
इंदिरा कॉलोनी स्थित सूर्योदय मानसिक विमंदित गृह व वाणी विशेष माध्यमिक विद्यालय में आवासी दिव्यांग मूक बधिर, मानसिक विमंदित बालकों ने चित्रकला, कुर्सी दौड, गायन, नृत्य प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ गायत्री गोस्वामी तथा ज़िला समावेशित शिक्षा समन्वयक डॉ महेश कुमार गोस्वामी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशेष शिक्षक इंद्रपाल जाट, जोधराज़, सुरभि खत्री, लोकेश सुवालका, किशन, सीताराम, दिव्यांशु जोशी, राकेश बैरवा, आसाराम गुर्जर, नवराज सैन, रामनरेश गुर्जर, सूर्यांक गिरी ने इन बच्चों को प्रोत्साहित किया।
जीवन में एक दिव्यांग बालक की मदद करने का ले संकल्प
इसी प्रकार बौद्धिक विशेष विद्यालय एवं टैगोर विशेष शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, एकल गायन, समूह गायन एंव नृत्य प्रतियोगिता में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। यहां आयोजित संगोष्ठी में संगोष्ठी में छात्र उदित श्रृंगी ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी को अपने जीवन में एक दिव्यांग बालक की मदद करने का संकल्प लेने की बात कही। संस्था निदेशक डॉ.दीपक ओझा ने दिव्यांगों को समान अवसर एंव समानता का अधिकार प्रदान करने की मांग की। ओझा ने विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई सुविधाओं कीसराहना भी की, जिससे इस वर्ग का मतदान प्रतिशत भी बढ़ सका।