मध्य प्रदेश

दिग्विजय सिंह राजनीति से लें सन्यास: डॉ रमेश दुबे

भिण्ड.ShashiKanoyal/ @www.rubarunews.com>> गोहद में अपनी ओछी राजनीति चमकाने आये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के सिंधिया को लेकर दिए बयान पर पर क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने पलटवार किया है। डॉ रमेश दुबे ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे असफल मुख्यमंत्री रहा हो उनसे नेक सोच की उम्मीद ही करना बेमानी है। प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश रसातल में चला गया था।

डॉ रमेश दुबे ने कहा कि श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जन जन के लाडले एवं लोकप्रिय नेता हैं उनकी लोकप्रियता विरोधियों को सदैव से खटकती रही है पूर्व में भी जब समान दल में थे तब भी दिग्विजय सिंह जैसे स्वयंभू दीमक बनकर कांग्रेस को अंदर ही अंदर खत्म करते रहे और अब तो इनसे और उम्मीद ही क्या की जा सकती है ऐसे लोगों को जनता के प्रिय जनसेवक कभी रास नहीं आते। आगे कहा कि जिस व्यक्ति की विचारधारा राष्ट्रविरोधी हो भगवान राम के नाम मे भी राजनीति खोज लेता हो जितने भी देशविरोधी तत्व हैं उनको सगा मानता हो वो व्यक्ति समाज प्रदेश और देश के लिए बेहद घातक होता है। उन्होंने कहा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के दिलों में सदैव से महाराज हैं और रहेंगे अब जनता ने उन्हें अपनत्व में भाईसाहब का उद्बोधन दिया तो इसमें भी दिग्विजय सिंह की आत्मा कराह रही है ऐसे में उन्हें अपनी उम्र और विकृत मानसिकता को देखते हुए घर पर आराम करना चाहिए और राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए ताकि साफ एवं स्वच्छ छवि के राष्ट्रभक्त लोगों को मौका मिले।