भाजपा की कथनी और करनी में अंतर -सत्येश शर्मा Difference between BJP’s words and actions – Satyesh Sharma
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने खाद और बीज भी किसानों को उपलब्ध नहीं करवा पा रही, जबकि राजस्थान सरकार ने किसानों को बिजली के बिलों में 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री देकर संबल प्रदान किया है। पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने सोमवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम पंचायत बड़ून्दा, ठीकरिया कला में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर ने कहा कि कांग्रेस सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है।
भाजपा की कथनी और करनी में अंतर -सत्येश शर्मा Difference between BJP’s words and actions – Satyesh Sharma
इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान रघु शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच परसराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुवासा संजय श्रृंगी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, जमीत पुरा सरपंच बाबूद्दीन, सहकारी अध्यक्ष बृजसुंदर शर्मा, जमीतपुरा सहकारी अध्यक्ष सरफुद्दीन, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, तीरथ मंडल अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, मोहनलाल नागर रामहित चौधरी लोकेश चौधरी मस्तराम मीणा सुखदेव गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मौजूद रही।