मेहनत और लगन से ही मंजिल मिलती है – वाईबी सिंह
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला खेल संकुल स्थित “उमंग जूडो-कराटे- आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और टी-शर्ट क्लब द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी यतेंद्र बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहां कि “सच्ची लगन और मेहनत“ से ही मंजिल को पाया जा सकता हैं। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी के चिकित्सक डॉ. ब्रजमोहन खंडा ने विजेता खिलाड़ियों को रोजाना क्लब में सुबह-शाम अभ्यास करते रहने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि 26-27 नवम्बर को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में ओपन “नेशनल कराटे चैंपियनशिप“ में जिला बूंदी राजस्थान से 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर बूंदी का नाम रोशन किया। इस दौरान क्लब में विजेता खिलाड़ियों के साथ वैभव शर्मा, यशा कंवर, खेमराज कलवार, ब्लैक बेल्ट पारस जैन, प्रियांशु बैरवा मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन रिमझिम गौतम ने किया।