ताजातरीनदतियास्वास्थ्य

हरी झण्डी दिखाकर डेंगू रथ को शहर भ्रमण पर किया रवाना

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com-डाॅ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया के निर्देश पर डाॅ. जयंत यादव जिला मलेरिया अधिकारी निर्देश में मलेरिया एवं एम्बेड परियोजना का क्रियान्वयन करने वाले कर्मचारी डेंगू रथ के साथ शहर में निकले। इस दौरान उन्होंने माईकिंग के जरिए आमजन को जागरूक करते हुए पम्पलेट, लीफ भी वितरित किये।
डेंगू जागरूकता रथ का शुभारंभ जिला मलेरिया कार्यालय तलैया मोहल्ला से किया गया। डेंगू रथ को डीएमओ डाॅ. यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रबाना किया। डेंगू रथ प्रचार-प्रसार करता हुआ पटवा तिराहा, किला चैक, बिहारी जी मार्ग, तिगैलिया, पीताम्बरा चैराहा, बम-बम महादेव, कृषि उपज मंडी से वापस, पीताम्बरा चैराहा, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन से वापस पीताम्बरा पीठ चैराहा, तिगैलिया, टाउनहाल से जिला मलेरिया कार्यालय पहुंचा।
डाॅ. यादव डीएमओ आमजन को डेंगू के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति में डेंगू रोग की पहचान करने के लिए कुछ लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए। प्रभावित व्यक्ति को अकस्मात तेज सिर दर्द और बुखार आता है, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होता है, आंखों के पीछे दर्द होता है जो आंखो को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना और उल्टी आने के अलावा नाक, मुंह, मसूड़ों से खून अथवा त्वचा पर चकत्ते उभर आते हैं। आप चाहते है कि आपको डेंगू रोग न हो तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि यह मच्छर पनपता कहां है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, और दिन के समय काटता है। घर के आस-पास यदि पानी जमा है तो यह मच्छर की पैदावार के लिए आदर्श स्थान होता है। इसलिए समय रहते घर के आस-पास गड्ढों में भरे पानी की निकासी का प्रबंध करें। इसके अलावा घर के कूलर, पानी की टंकी, पंक्षियों के पीने के पानी के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायर इत्यादि में भरे हुए पानी को समय-समय पर खाली करते रहे। पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों को ढक कर रखें। सोते समय पूरे वाह के कपड़ों का इस्तेमाल करें, मच्छरदानी का उपयोग करें।
भ्रमण के दौरान रथ पर सवार कर्मचारियों ने आमजन से डेंगू रोग के प्रभाव, उपचार और बचाव के संबंध में जानकारियां दी। रथ पर सवार कर्मचारियों में श्री चन्दन सिंह दादौरिया सहायक मलेरिया अधिकारी, अजय कुमार, दीपक, मिस्टर, धनीराम एम्बेड परियोजना के प्रोग्राम काॅर्डीनेटर अशोक कुमार शाक्य, महेश जाटव शामिल रहे।