ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में विदेशी दंपत्ति को मिला उपचार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पंचकर्म विशिष्टता केंद्र बूंदी अपनी प्रभावी सेवाओं, त्वरित राहत के चलते देशी ही नहीं विदेशी रोगियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
पीएमओ पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति, भामाशाहों के सहयोग से पिछले 63 महीनों से वर्तमान स्वरूप में संचालित इस केंद्र में अब तक देश के 16 राज्यों के 65 जिलों के 80000 से अधिक रोगियों समेत 26 देशों के 327 विदेशी रोगी भी पंचकर्म चिकित्सा का लाभ ले चुके हैं। इस प्रकार बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष मेडिकोट्यूरिज्म, हील इन इंडिया के विजन को धरातल पर साकार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि यहां मुख्य रूप से जटिल, कष्टसाध्य ओस्टियोआर्थराइटिस, सिएटिका न्यूरेल्जिया, न्यूरोमस्कुलर डिजीज, वेरिकोस वैन, स्पोंडिलोसिस, माइग्रेन, तनाव, अनिद्रा, कष्टसाध्य नेत्ररोगों आदि का शास्त्रीय उपक्रमों से प्रभावी उपचार कर राहत प्रदान की जा रही है।
मंगलवार को यूरोपीय देश स्लोवेनिया से आये आईटी प्रोफेशनल दंपति का मार्क एरिना का पंचकर्म उपचार पूरा हुआ, चिकित्सालय के फीडबैक रजिस्टर में अपने अनुभव साझा करते हुए इस दंपति ने यहां की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताते हुए काफी सराहा तथा बताया कि वे यहां पंचकर्म उपचार के बाद 3 सालों से कष्टसाध्य तंत्रिकाजन्य विकार से पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं।