राजस्थान

मानवाधिकार दिवस पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता, किया श्रमदान Debate competition on Human Rights Day, Shramdaan done

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कुशल भारत-सशक्त भारत थीम पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आज ’मानव अधिकार कितने सुरक्षित’ विषयक एक वाद विवाद प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूवर्क भाग लिया। कायर्क्रम विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील यादवके मुख्यातिथ्य और प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

मानवाधिकार दिवस पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता, किया श्रमदान Debate competition on Human Rights Day, Shramdaan done

विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार और मुख्य वक्ता डॉ. विकास कुमार शर्मा रहे। कायर्क्रम में निणार्यकों की भूमिका  में डॉ. सविता चौधरी, डॉ.प्रतिभा किरण एवं श्री धर्मवीर मीणा  रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। अन्त में सभी स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान कायर्क्रम भी आयोजित किया।