क्राइम

एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या की आशंका

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार अनुभाग के असवार थाना अंतर्गत ग्राम जलालपुरा और असवार मार्ग पर गुरुवार सुबह एक युवक की लाश मिली, लाश की शिनाख्त जलालपुरा निवासी अनिल यादव पुत्र मुन्ना सिंह यादव उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार अनिल यादव अपनी मोटरसाइकिल से बुधवार देर शाम अपने घर से यह कह कर गया था कि अभी वापस आता हूं, लेकिन युवक पूरी रात घर पर नहीं लौटा, सुबह असवार और जलालपुरा रोड पर उसकी मोटरसाइकिल खडी मिली व युवक की लाश पडी मिली, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के गले मे निशान मिले है जो उसकी हत्या होने के संकेत दे रहे है, मृतक के इकलौते भाई नेतराम सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है, जिसकी जांच कराई जावे और हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जावे।