ताजातरीनराजस्थान

बेटी बोझ नहीं, भविष्य की नींव है- इसे पढ़ाओं, बढ़ाओं, सशक्त बनाओं‘ – सरोज अग्रवाल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा भारत स्काउट व गाईड भवन सभागार मेें जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद् की सभापति सरोज अग्रवाल रही वही भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक हुकुमचंद जाजोरिया एवं डाटा एनालिस्ट बृजेश माथुर विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया एवं स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की बेटी बोझ नहीं, भविष्य की नींव है- इसे पढ़ाओं, बढ़ाओं, सशक्त बनाओं। आजकी सशक्त बेटी कल एक सशक्त नारी बनकर केवल एक परिवार का नही बल्की पूरे समाज का उत्थान करने का कार्य करती है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत है एवं इस हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, सामुहिक विवाह एवं अनुदान योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं चला रही है जो बालिका के जन्म से लेकर जीवन के विभिन्न सोपानों पर लाभ प्रदान करती है। इसी के साथ शिक्षा सेतु योजना से शिक्षा से वंचित महिलाएं एवं बालिकाएं पुनः सपनो की उडान भर सकती है या विभाग द्वारा कौशल विकास योजना से कौशल का प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है।

बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक हुकुचंद जाजोरिया ने बालिकाओं को बाल अधिकारो एवं कानूनों पर जानकारी प्रदान की। जयपुर से पधारे डाटा एनालिस्ट बृजेश माथुर ने बाल विवाह के बारें में बताते हुए कहा कि यह अपराध है एवं बाल विवाह में सम्मिलित होने वाले सभी पर दण्ड का प्रावधान है। उन्होने राज्य का बाल विवाह का डाटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि बाल विवाह रोकने एवं सर्वाधिक इन्जेक्शन आर्डर लागू करने के साथ जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि आपको कहीं पर भी बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हो तो तत्काल 1098 पर शिकायत दर्ज करावें।

कार्यक्रम में जिला स्तर पर 11 बालिकाओं सिमरन सैनी अंजलि सैनी आरोही वंशिका लक्ष्मी जसलीन कौर गर्वी आदि का बेटी जन्मोत्सव मनाकर उन्हे उपहार दिए गए। सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर के0पाटन, तालेड़ा, हिण्डोली एवं नैनवां उपखण्डो पर 10-10 बालकाओं का एवं जिला स्तर पर 11 बालिकाओं अर्थात कुल 51 बालिकाओं के साथ बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। बेटी जन्मोत्सव मनाने का उद्देश्य लोगो में बेटियों के प्रति सकारात्मक भावना का प्रसार करना है।

कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम विश्वविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने एकल गायन, मनोहर सामुहिक नृत्य, कविता पाठ किया जिन्हे प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए। कार्यालय से सेवानिवृत हुई साथिन गीता बाई, रामप्यारी नामा, राममूर्ति एवं मोरपाली बाई का प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मान किया गया। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से माध्यामिक एवं कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की मेधावी छात्राओं बीना मीणा, प्रीयांशी सैनी,अंकिता सैनी अनु कुमावत, दिशा जैन आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इन बालकाओं को योजनान्तर्गत राशी रू 5000 प्रदान किए जावेगे। जोधपुर में आयोजित 6वीं सबजूनियर योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली बून्दी की बेटी दृष्टि राहुल शर्मा को एवं विनिता अग्रवाल, जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बून्दी ब्लॉक सुपरवाईजर प्रमीला ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया तथा वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभाग से सूचना सहायक राशि श्रृंगी, कनिष्ठ सहायक यूगेश मून्दड़ा पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र से पूर्णिमा, अक्षिता, प्रिया, सलोनी, आनन्द शिवम महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र से छाया सक्सैना, सुगना डीएचईडब्ल्यू से नवल रोजगार से अपूर्वा, अंकिता, चन्द्रशेखर, ललित, स्काउट से हंसराज, जसपाल गाईड व रेंजर इत्यादि उपस्थित रहे।