मध्य प्रदेशश्योपुर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन Completion of training of trainee officers of Indian Administrative Service

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भारत सरकार मसूरी के 98वां फाउण्डेशन कोर्स के लिए प्रशिक्षण हेतु श्योपुर जिले में आये भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण समापन अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के साथ फील्ड विजिट का अनुभव शेयर किये गये तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टेªट सभाकक्ष में डीएफओ सीएस चौहान, सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी, उप संचालक कृषि पी गुजरे आदि उपस्थित थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण का समापन Completion of training of trainee officers of Indian Administrative Service

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनकी पात्रता एवं हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना, पोषण आहार अनुदान योजना, वन अधिकार अधिनियम, पैसा एक्ट आदि पर चर्चा कर फीडबैक दिया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा दो समूहों में आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम जाखदा एवं पटोदा में सात दिवसीय फील्ड भ्रमण कर मैदानी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया को स्मृति चिन्ह भेंट किये।