ताजातरीनमध्य प्रदेश

नई ऊर्जा, उत्साह और नए नेतृत्व के चुनाव के साथ संपन्न हुआ सीपीआई का 21वा राज्य सम्मेलन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश का 21वां राज्य सम्मेलन विगत 29,30 और 31 अगस्त को कॉमरेड शिवमोहन नगर, डबरा जिला ग्वालियर मे संपन्न हुआ। राज्य सम्मेलन में राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,राज्य सह सचिव कॉमरेड हरिद्वार सिंह और कॉमरेड विजेन्द्र सोनी सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए ।कोषाध्यक्ष कॉमरेड गुण शेखरण निर्वाचित हुए।*

सम्मेलन के पहले दिन एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पार्टी कॉमरेड, खेत मजदूर और महिलाएं शामिल हुए। लाल झंडों को उठाए कॉमरेड जब लाल सलाम और इंकलाब जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए डबरा शहर की सड़कों पर निकले तो शहर के नागरिकों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
भव्य रैली के उपरांत सम्मेलन स्थल पर मजदूरों के आंदोलन का प्रतीक लाल झंडा फहराया गया और नेताओं ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का आगाज उदघाटन सत्र के साथ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के नारायणा और डॉ गिरीश उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्घाटन डॉ गिरीश चंद्र शर्मा ने किया। अध्यक्षता राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने की। स्वागत वक्तव्य आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व जिला जज कॉमरेड रतन वर्मा ने दिया। आभार आयोजन समिति के महासचिव कामरेड संजीव राजपूत ने एवं संचालन कॉमरेड सत्यम सागर ने किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड जसविंदर सिंह ने बिरादराना संदेश में वामपंथी एकता का स्वर बुलंद किया एवं ग्वालियर की संघर्षशील वामपंथी विरासत का उल्लेख किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मोदी सरकार की फासीवादी, जनविरोधी और कॉरपोरेट परस्त नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार समाज को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित कर रही है और वोट चोरी से सत्ता हासिल कर रही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। सीपीआई संख्या में छोटी पार्टी जरूर है लेकिन अपनी वैचारिक प्रखरता एवं जुझारूपन के चलते जनविरोधी पार्टियों के लिए सबसे बड़ा संकट है।
सीपीआई के राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र आरम्भ हुआ। सत्र की अध्यक्षता एक अध्यक्ष मण्डल ने की कॉमरेड अजीत जैन, सागर, विजेन्द्र सोनी अनूपपुर, संजय नामदेव सिंगरौली, अशोक पाठक और अंजली परमार, ग्वालियर शामिल थे।
राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें मध्यप्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया और संगठन के विस्तार हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए। रिपोर्ट पर करीब 40 साथियों ने चर्चा की ।बहस के दौरान हुई चर्चा का जवाब कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव ने दिया जिसके बाद सर्वसम्मति से रिपोर्ट को पारित किया गया।
राज्य सम्मेलन में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी विचार विमर्श के उपरांत पारित किए गए। राजेन्द्र गुप्ता जबलपुर ने अमरीका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। रुद्रपाल यादव इंदौर ने श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। रफीक खान गुना ने बिजली के स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए प्रस्ताव पेश किया। दीपक करोसिया कटनी ने सफाई कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन प्रदान करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। गयाप्रसाद मिश्रा रीवा ने सरकारी भूमि पर काबिज समाज के वंचित तबकों, भूमिहीन दलित आदिवासी समुदायों के लोगों के कब्जे को भू अभिलेख में दर्ज कर मालिकाना अधिकार देने हेतु प्रस्ताव पेश किया। विजय दलाल इंदौर ने एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से लोकतंत्र पर हमले और जनमत की लूट के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया।
इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत शर्मा पर दर्ज मुकदमा खारिज करने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 21वे राज्य सम्मेलन में प्रस्ताव के माध्यम से की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से देश के संविधान और लोकतंत्र के पक्ष में खड़ी है। आज देश में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन सरकार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने पर तुले हुए हैं और अभिव्यक्ति की आजादी पर कानून का शिकंजा कसकर लेखकों, पत्रकारों और कार्टूनिस्टों आदि पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कॉमरेड विनीत तिवारी ने फिलिस्तीन की जनता के पक्ष में प्रस्ताव पेश किया एवं इजरायल के द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों, अत्याचारों और दुनिया से आ रही मदद को रोकने के प्रयासों की आलोचना की गई।
राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सम्मेलन के समापन के अवसर पर यह संकल्प लिया कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी एवं कॉरपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ एक राज्यव्यापी जन आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे और जनता को उनके अधिकारों तथा संविधान के प्रति जागरूक करेंगे। राज्य सम्मेलन में अगले तीन सालों तक राज्य पार्टी के संगठन को ऊर्जा और विस्तार देने के लिए नए राज्य नेतृत्व का सर्वसम्मति से निर्वाचन भी किया गया। सम्मेलन में 15 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी और 35 सदस्यीय राज्य परिषद का भी निर्वाचन हुआ । राज्य कार्यकारणी सदस्यों में कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ,कॉमरेड हरिद्वार सिंह,कॉमरेड विजेन्द्र सोनी,कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,कॉमरेड सत्यम पाण्डे,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,कॉमरेड प्रहलाद दास बैरागी, कॉमरेड जनक राठौर ,कॉमरेड संजीव राजपूत, कॉमरेड रामसरोज कुशवाह ,कॉमरेड कॉमरेड विभा पाण्डे,कॉमरेड कौशल शर्मा ,कॉमरेड संजय नामदेव,कॉमरेड मनोहर मिरोटे,कॉमरेड ईशु प्रकाश और राज्य परिषद सदस्यों में कॉमरेड वी के शर्मा,कॉमरेड रुद्रपाल यादव , कॉमरेड कैलाश कुशवाह,कॉमरेड गायत्री बाजपेई ,कॉमरेड अंजलि परमार,कॉमरेड ए एच सिद्दीकी सहित 35 सदस्य शामिल हैं। भाकपा का तीन सदस्यीय कंट्रोल कमीशन भी निर्वाचित हुआ।इसके अध्यक्ष कॉमरेड अरुण तिवारी और दो सदस्य कॉमरेड डी डी वासनिक ,कॉमरेड डी डी शर्मा निर्वाचित हुए।
सम्मेलन में आगामी तीन साल के लिए पार्टी की कार्ययोजना और रणनीति को अंतिम रूप प्रदान किया गया और पैंतीस सदस्यीय राज्य परिषद और पंद्रह सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव किया गया। सितंबर माह में चंडीगढ़ में आयोजित होने जा रहे पार्टी महाधिवेशन के लिए तीन प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया गया जिनमें कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव, कॉमरेड हरिद्वार सिंह और कॉमरेड संजीव राजपूत शामिल हैं।
राज्य सम्मेलन में यह तय किया गया कि प्रदेश में सड़क परिवहन निगम को दोबारा शुरू करने, स्मार्ट मीटरों के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ लूट को बंद करने, आदिवासियों और किसानों को जबरिया उनकी जमीन से विस्थापित किए जाने के खिलाफ, आदिवासियों के हक में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, शहरी बस्तियों में आवास की जमीन पर बस्ती वासियों को मालिकाना हक दिलाने और जाति तथा लैंगिक आधार पर हो रहे शोषण व अत्याचारों के खिलाफ प्रदेश भर में पार्टी द्वारा आंदोलन किए जाएंगे।
पार्टी के महत्वपूर्ण नेता एवं पूर्व सांसद कॉमरेड होमी दाज़ी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य भर में पूरे साल आयोजन किए जाएंगे ताकि उनकी विरासत को आगे बढ़ाया जा सके।
समापन वक्तव्य देते हुए राज्य पार्टी के प्रभारी कॉमरेड गिरीश चंद्र शर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पार्टी की सक्रियता बढ़ाने, पार्टी शिक्षा पर ध्यान देने और आंदोलनों को मजबूत करने पर जोर दिया।
राज्य पार्टी की तरफ से आयोजक डबरा इकाई और महासचिव कॉमरेड संजीव राजपूत को बधाई दी गई और सम्मान किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com