गड्ढों व क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर पार्षदों व क्षेत्रवासियों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पुलिस लाइन के पास बिबनवा रोड तिराहे पर हो रहे गड्ढे एवं क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर आज शहर के पार्षदों एवं क्षेत्र के वासियो ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, भाजपा नेता अशोक जैन, पार्षद भंवर कंवर, किरण परिहार, सुरेश परिहार, पूर्व पार्षद मोहन कराड, पार्षद गोलू नायक, दिलीप सिंह, हरिशंकर सैनी, मैक कराड, मानस जैन,रमेश हाडा, मनीष सिसोदिया, राजेश शेरगड़िया, संजय शर्मा, महावीर मीणा, नवीन सिंह, पूर्व पार्षद शिवराज सिंह राजावत, सुरेश गुर्जर, क्षेत्रवासी रणबहादुर सिंह, विजय सिंह, कालूलाल, महेन्द्र सिंह हाड़ा, रामलक्ष्मण प्रजापति, सुगना बाई, मनोज मेघवाल, डॉ. प्यारे सिंह, मोहनलाल सहित आमजन एवं महिलाओं ने जाम एवं प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर नगर परिषद आयुक्त एवं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को बुलाकर रोड के निर्माण एवं मरम्मत के संबंध में चर्चा की। आयुक्त अरुणेश शर्मा ने आश्वस्त किया कि आज रात को ही गड्ढों का पानी निकाल कर गड्ढों को सीमेंट व कंक्रीट से भरवा दिया जाएगा और तिराहे से लेकर देवपुरा तक की सड़क पर पैच वर्क कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने आखिरी दिनों में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पुलिस लाइन रोड की घोषणा की थी लेकिन सभी घोषणा के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में रोक हटने के बाद सड़क का कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने यह आश्वासन दिया कि इस सड़क को विशेष रूप से बरसात में दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की दृष्टि से प्रस्तावित कर राज्य सरकार को भेज कर अति शीघ्र स्वीकृति प्राप्त की जावेगी।