ताजातरीनराजस्थान

धारीवाल ने माफी मांगकर रखा ब्राह्मण समाज का मान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विप्र फाउंडेशन राजस्थान जॉन 1 ई के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने बताया की पूर्व मंत्री विधायक शान्ति धारीवाल द्वारा विधानसभा में पीठासीन विधायक संदीप शर्मा के ऊपर दिये गये अशोभनीय वक्तव्य पर आज पांच दिवस बाद विधानसभा में कार्यवाही के दौरान अपने स्वयं द्वारा दिये गये गलत वक्तव्य पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज का व सम्मानिय पीठासीन विधायक का जो मान रखा है, उस पर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज हर्ष व्यक्त करता है और आग्रह करता है की कोई भी समाज बन्धु नेता इस तरह की गलत ब्यानी किसी भी समाज व पीठासीन नेता अधिकारी के खिलाफ नहीं करे, जिससे बाद में माफी मांगनी पड़े।