राजनीतिमध्य प्रदेश

पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस ने  नपा का  घेराव कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन 

गोहद.shashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> नगरीय क्षेत्र में स्थित बैसली डैम सूख चुका है पानी के लिए नगर में हाहाकार मचा हुआ है इसी को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के नेतृत्व में पार्टी के द्वारा गोलंबर तिराहा से रैली निकालकर गंज बाजार, सती बाजार एवं सदर बाजार होते हुए नगर पालिका गोहद का घेराव किया गया। घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए। चूंकि 1 मार्च को  नगरपालिका घेराव का ऐलान पहले से था इसलिए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ नगर में जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर रखी थी तथा नगर पालिका परिषद के अंदर से गेट बंद कर ताला लगा रखा था जिससे आंदोलनकारी अंदर न प्रवेश कर सकें जिसके लिए नगर पालिका प्रांगण में बड़ी मात्रा में पुलिस बल पहले से ही तैनात किया गया था। कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका पहुंचकर नगरपालिका के गेट पर चढ़कर अंदर मटके फोडकर उग्र प्रदर्शन किया तथा नगर पालिका प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जब सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया ज्ञापन लेने के लिए आए तो उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया। और कहा गया कि एसडीएम को ही ज्ञापन देंगे तब प्रशासन के द्वारा एसडीएम को सूचना दी गई एसडीएम चूंकि नगर में नहीं थे तो उन्होंने तहसीलदार रामजी लाल वर्मा को ज्ञापन लेने के लिए भेजा। आंदोलनकारी नगरपालिका प्रांगण के अंदर आना चाहते थे तो प्रशासन ने उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की शर्त पर मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर आने दिया। अंदर आने के पश्चात कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के मार्फत तहसीलदार रामजी लाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस पार्टी के देवाशीष जरारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष गुर्जर, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, बलिष्ठ कांग्रेसी गुड्डू भदोरिया, उमेश कांकरए युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, केशव देसाई, डॉ धर्मवीर दिनकर, किसान नेता शैलेंद्र सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय उर्फ  टोनी मुदगल, पूर्व नगर अध्यक्ष तहसील शाह, पूर्व नगर अध्यक्ष हसीन खान, केदार सिंह कौशल, देवेंद्र पाठक, मौ मंडी उपाध्यक्ष राजीव कौशिक सहित लगभग दो हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।