मध्य प्रदेशश्योपुर

नशा उन्मूलन पर मानव श्रृंखला  बनाई, परिचर्चा का आयोजन Human chain formed on drug eradication, discussion organized

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ एसडी राठौर के निर्देशन मे मध निषेध सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मानव श्रृंखला  बनाकर नशें से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली गई। इस अभियान मंे डॉ विपिन बिहारी शर्मा, रासेयो जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा, डॉ एसएन शर्मा, डॉ लक्ष्मिकांत राय, सुश्री अभिलाषा मरावी तथा अन्य प्रोफेसर का सहयोग रहा।

नशा उन्मूलन पर मानव श्रृंखला  बनाई, परिचर्चा का आयोजन Human chain formed on drug eradication, discussion organized

इस अवसर पर मद्य निषेध आज की आवश्यकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान छात्र हनुमान सुमन, दूसरा स्थान छात्र महावीर मीणा, तीसरा स्थान सयुक्त रुप से छात्रा प्रियंका प्रजापति तथा छात्र मनीष सुमन ने प्राप्त किया। निर्णय की प्रक्रिया मंे प्रो आसिफ कुरेशी, सुश्री अंजलि दादोरिया,  साजिद अली का योगदान रहा, उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रेमचंद एक्का ने किया।