ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

जीवन कौशल पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय आईटीआई कॉलेज कराहल में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम  उदयवीर सिंह सिकरवार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी भार्गव, बीआरसी अजय रावत, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर शहज़ाद पठान, प्रचार्य बीएल धाकड़, प्राचार्य एम्पी मौर्य, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार गुप्ता, अजय चव्हाण, दीपक शर्मा, श्रीमती डॉ.कल्पना राजपूत भवेदी आदि उपस्थित रहें।
जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत कराहल विकासखण्ड के माध्यमिक एवं विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों को 21वीं सदी के जीवन कौशल पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से जीवन कौशल का विकास करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत गतिविधि आधारित शिक्षा, अनुभवनात्मक शिक्षा, संवाद, समूह कार्य, आपसी सहयोग और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने पर आधारित कौशल के बारे में जानकारी दी गई। जिससे संचार, आत्म जागरूकता और सहानुभूति की अवधारणा को मजबूत बनाया जा सकें।