15 दिवसीय कराटे शिविर का समापन Completion of 15 day karate camp
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय अनुसूचित जाति जिला स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास में आयोजित 15 दिवसीय कराटे शिविर का समारोहपूर्वक समापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ओ पी पाण्डेय तथा जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किये गये।
15 दिवसीय कराटे शिविर का समापन Completion of 15 day karate camp
गत 27 जुलाई से आयोजित इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास श्योपुर, शासकीय अनुसूचित जाति खंड स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास, शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास श्योपुर की 80 बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ममता संस्था के जिला समन्वयक लल्लन प्रसाद गोंड, प्रशिक्षक दुर्गेश चौहान, हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती मिथलेश मीणा, श्रीमती नीतू कुशवाहा, श्रीमती आरती सिकरवार और श्रीमती निर्मला जगनेरी उपस्थित रहे।