अध्ययन के लिए किराए पर रहने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स को हर मिलेंगे 2 हजार रुपए
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com+मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छात्र कल्याण की दिशा में अनेक कदम उठाए जा रहे है और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। राज्य सरकार ने अध्ययन के लिए दूसरे शहरों में किराए पर रहने वाले कॉलेज छात्रों को हर महीने 2 हजार रुपए उपलब्ध कराने की सौगात दी है। इसके तहत सत्र 2024-25 की अवधि में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी त्रिलोक चन्द मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर के राजकीय महाविद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों यथा कला, विज्ञान, एंव वाणिज्य संकाय में में अध्ययनरत बालक वर्ग अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी के छात्रों को, घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है। ऐसे छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत राशि रू 2000 प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 30 नवंबर तक एसजेईडी के पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे।