पेयजल संबंधी कार्य शीघ्र पूरे हों – कलेक्टर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक कोष से स्वीकृत हैंडपंप व ट्यूबवेल की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि सभी पेयजल संबंधी कार्य प्राथमिकता के साथ अतिशीघ्र शुरू करवाकर पूरे किए जावें, ताकि आमजन को गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न मदों से स्वीकृत पेयजल संबंधी कार्यों को आगामी 30 अप्रेल तक अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल की अधिक समस्या है, वहां टैंकरों से जलापूर्ति की जाए। उन्होंने पंचायतीराज द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अब तक शुरू नहीं हुए कार्य शीघ्र शुरू करवाएं और प्रगतिरत कार्यो को जल्द पूर्ण किया जावें। इसके अलावा पूर्ण हो चुके कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी किए जावें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, एसीईओ बीआर जाट, समस्त विकास अधिकारीगण एवं नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह मौजूद रहें।