त्यौहारो के अवसर पर सभा एंव जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा-कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढते हुए केसों को दृष्टिगत रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके अंतर्गत शब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर एवं होली के त्यौहारों पर सभा एवं जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा। वे आज नवीन पुलिस कन्ट्रोलरूम पर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में भी निर्णय लिया गया है कि होली का त्यौहार हम घर पर ही मनावे। उन्होने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति एव उठावना, मृत्युभोज, कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति समिल्लित नही होगे। इससे उपर की अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से लेनी होगी। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओ को छोडकर रविवार के दिन श्योपुर शहर में अवकाश रहेगा। उन्होने कहा कि होली आदि त्यौहारों पर डीजे प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने जिला स्तरीय संकट समूह की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन करने के लिए सभी से अनुरोध किया।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए होली का त्यौहार हमारो घर-हमारो होली के रूप में मनाया जावे। होली के त्यौहार पर चंदा वसूली नही की जावे। बल्कि होली का त्यौहार घर पर ही मनाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जावे। इसी प्रकार सब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर त्यौहार भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जावे। जिसमें दुआ करके अपने घर पर पहुंचे। होलिका दहन के दिन पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। इस दिन कम से कम ही लोग निकले। उन्होने कहा कि त्यौहारो को मनाने के लिए आत्मनियंत्रण जारी रखे। साथ ही त्यौहारों को मनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि 28 मार्च को होलिका दहन होगा। साथ ही सब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जावेगा। इसी प्रकार 29 मार्च को हमारो घर-हमारी होली की पहल पर घर पर ही मनाई जावे। उन्होने कहा कि इन त्यौहारों पर डीजे प्रतिबंधित रहेगा। होली के त्यौहार पर शराब की दुकाने बंद रखी जावेगी।
पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय ने बैठक में कहा कि विगत वर्षो से श्योपुर में शांतिपूर्वक त्यौहारों को मनाने की परम्परा रही है। विगत वर्ष कोरोना का लॉकडाउन लगने से होली आदि के त्यौहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाये गये थे। उन्होने कहा कि विगत दो माह से कोरोना संक्रमण के केस बढ रहे है। जिसके कारण कठिनाईयों में भी इजाफा हो रहा है। हमारी सुरक्षा हमें करना है। साथ ही परिवार की सुरक्षा के साथ शहर को भी सुरक्षित रखना है। इसलिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही हमें लोग चलें और घर पर ही होली का त्यौहार मनावे।
बैठक में शहरकाजी अतिकउल्ला खान ने होली का त्यौहार एवं सब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का सुझाव दिया। साथ ही इन त्यौहारो को घर ही रहकर मनाने की जानकारी दी। इसी प्रकार श्री सिराज दाउदी ने श्योपुर शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर को सेनेटाईज करने का सुझाव दिया। शौकत उल्ला खान ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहारों को मनाने की जानकारी दी। इसी प्रकार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम राठौर ने होली एवं सब-ए-बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने में एक रूपता रखने की आवश्यकता बताई। विष्णु गर्ग ने बैठक में रविवार को मार्केट बंद रखने के बारे में सुझाव दिया। साथ ही वैश्य समाज के सम्मेलन में उपस्थिति की जानकारी दी।
शांति समिति की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीपीओ रामतिलक मालवीय, उपमहाप्रबधंक विधुत कंपनी आरके मौर्य, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी संकल्प गोलिया, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेशराज दुबोलिया, एसडीओ लोक निर्माण एसबी करोरिया, तहसीलदार राघवेन्द्र कुशवाह, नगरपालिका के हेल्थ आफीसर सत्यभानू जाटव, श्रीमती अनिता सिकरवार, श्रीमती अंजना मारवाडी, मो. अजहर हाशमी, मदनमोहन गर्ग, रामस्वरूप गर्ग, कैलाश पाराशर उपस्थित रहे।