कलेक्टर ने नैनवां उपखंड क्षेत्र में वर्षा प्रभावित गांवों का किया दौरा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शनिवार को नैनवां उपखंड क्षेत्र में भारी वर्षा से उत्पन्न हुए हालातों का जायजा लेने के लिए प्रभावित गांवों का सघन दौरा किया। उन्होंने जजावर और दुगारी गांवों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने दुगारी गांव का दौरा कर वहां हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान उन्होंने ग्वाला के बालाजी तालाब की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सकें।
उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बहते पानी के समीप न जाएं, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया दबलाना क्षेत्र का जायजा, रामेश्वर महादेव में सुरक्षा परखी
नैनवां उपखंड के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने गोठड़ा, दबलाना, अकोदा और सियाणा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, नैनवां प्रधान पदम नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, संबंधित उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।