ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

होली घर पर ही मनाये- कलेक्टर-एसपी ने की नागरिको से अपील

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव(Collector Rakesh Kumar Srivastava) एवं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय(Superintendent of Police Sampat Upadhyay) ने जिले के नागरिकों से होली एवं अन्य त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारो घर-हमारी होली(Our house – our Holi) घर पर ही मनाये और अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करे। इस समय मानवता के समक्ष कोरोना का संकट विद्यमान है। बीता एक वर्ष बहुत कठिनाइयों से भरा रहा। हम सुखद स्थिति में आ रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण(Corona infection) की दूसरी लहर ने फिर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के सभी नागरिकों को होली की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए आग्रह किया है कि इस बार हमारा संकल्प हमारो घर – हमारी होली है। सिर्फ पारिवारिक स्तर पर त्यौहार मनाएँ। ज्यादा संख्या में एक स्थान पर लोगों के एकत्र होने से कोरोना संक्रमण(Corona infection) का खतरा बढ़ जायेगा। इस खतरे को बढ़ाने का अनुचित कार्य हम न करें। यह सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि त्यौहार सादगी से मनाएं। जिससे कोरोना का संक्रमण नही फैल। लोग होली और अन्य त्यौहार घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाए।