गणतंत्र दिवस की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2021 की तैयारियों के संबंध मंे एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में ली। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2021 का मुख्य समारोह प्रातः 09 बजे से जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जावेगा।
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2021 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह को कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए भव्यरूप प्रदान किया जाना है। उन्होने कहा कि जिन-जिन विभागो के अधिकारियों को तैयारियों की जिम्मेदारियों सौपी गई है। उनका निर्वहन समय सीमा में किया जावे। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी 2021 के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा। इसके बाद राष्ट्रीयगान एवं परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जावेगी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोडे जावेगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बैठक में बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसा गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2021 के मुख्य समारोह में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड की टुकडियों को शामिल किया जावेगा। परेड की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी 2021 को प्रातः 09 बजे स्टेडियम श्योपुर के परिसर में कराई जावेगी।
डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र सिंह यादव ने बैठक में विगत वर्ष की व्यवस्थाओं की प्रोसगिंड को पढकर सुनाया। साथ ही इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में तैयारियों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि समारोह में अतिथियों को आमंत्रित किया जावेगा। इसी प्रकार मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागो के माध्यम से आकृषक झांकियो का प्रदर्शन होगा। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, वन, जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, एनआरएलएम, पशु पालन, सामाजिक न्याय आदि विभागो की झांकियो को शामिल किया जावेगा। झांकियों की तैयारियों संबंधित विभागीय अधिकारी समय सीमा में सुनिश्चित करें। झांकियो के लिए समिति गठित की गई है। इस समिति में सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ, एसडीओपी श्योपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं सहायक संचालक उद्यानिकी को शामिल किया गया है।
बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरीगेटिंग, परेड ग्राउड की साफ-सफाई एवं समतलीकरण, ध्वाजारोहण के समय सलामी गार्ड की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड एवं पेयजल की व्यवस्था, डाॅक्टर मय एम्बुलेस, निमंत्रण पत्र, माइक व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, समारोह की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, गुब्बारे एवं सफेद कबूतरो की व्यवस्था, पाईप व्यवस्था, मंच संचालन, पुरूस्कार वितरण की तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, एएसपी पीएल कुर्वेे, प्रभारी एडीएम/एसडीएम रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र सिंह यादव, काॅलेज के प्राचार्य एसडी राठौर, एसीईओ जिला पंचायत एमके जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी वीएस रावत, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, होमगार्ड के कमाडेन्ट कुलदीप मलिक, जेलर व्हीएस मौर्य, उपसंचालक कृषि पी गुजरे, सहायक आयुक्त आजाक एमपी पिपरैया, सहायक संचालक उद्यान पंकज शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन सोहनकृष्ण मुदगल, तहसीलदार राघवेन्द्र कुशवाह, सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।