कलेक्टर ने की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, डांग, महात्मा गांधी जन भागीदारी, सीएसआर, माडा व प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्मशान विकास, वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृत कार्यो, लंबित कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं तकनीकी स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराकर कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र जिला स्तर पर प्रेषित किये जावें। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विधायक एवं सांसद कोष के तहत स्वीकृत कार्यो को आगामी सात दिवस में पूर्ण करवाया जावें। कार्य पूर्ण होने पर संबंधित संवेदक का समय सीमा में नियमानुसार राशि का भुगतान किया जावें।
उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्मशान के लिए आवंटित हो चुकी भूमि में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य करवाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर 2 दिवस में जिला स्तर पर प्रेषित करे। दिए गये लक्ष्यों के अनुसार समय सीमा में पौधारोपण किया जावें व साथ ही उनकी जिओ टेगिंग भी करवाई जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक हजार पौधे लगाए जावें।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, एक्सईएन (ईजि.) प्रियवृत सिंह, एक्सईएन नरेगा संजय मोदी, पंचायत समिति नैनवां के विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला, बीडीओ बूंदी मनोज जैन, बीडीओ तालेड़ा नीता पारीक, हिण्डोली के राम कुमार दुकिया व केशवरायपाटन के बीडीओ भानू प्रताप सिंह सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।