ताजातरीनराजस्थान

शहर में संचालित विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी शहर में चल रहे सीवरेज कार्य, जैतसागर नाला निर्माण, खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य विकास कार्यों का बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जायजा लिया और कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने खेल संकुल में तरणताल का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि यहां तैराकी के लिए कोच की व्यवस्था की जावें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्‍होंने कहा कि पानी की टंकियों से पानी का ओवरफ्लो नहीं हो। उन्‍होंने चित्तौड़ रोड क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण कर अब तक किए गए कनेक्शन के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि सीवरेज कार्य के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जावें। साथ ही कार्य को पूरा करने में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जावें।
उन्‍होंने नवल सागर झील पर पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यहां लाइट और साउंड शो के लिए नगर परिषद के माध्यम से बिजली कनेक्शन शीघ्र करवाया जावें। इसके अलावा झील के किनारों तथा झील के पानी को साफ करवाया जावें। इस दौरान उन्‍होंने जिला चिकित्सालय में करवाए जा रहे मेडीकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए निर्देश दिए।
महावीर कॉलोनी व मजिस्ट्रेट कॉलोनी क्षेत्र में श्रमिकों की टीमें बढ़ाएं
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जैतसागर नाला निर्माण कार्य की प्रगति देखी। उन्‍होंने महावीर कॉलोनी व मजिस्ट्रेट कॉलोनी में नाला निर्माण की गति बढ़ाने के लिए और अधिक टीमें लगाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि नाला निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि बारिश के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा जेसीबी और ट्रेक्‍टरों की संख्या में भी इजाफा किया जाए, ताकि नाला निर्माण के दौरान हटाए गए कचरे को शीघ्र उठवाया जा सकें। इसके बाद जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भी नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया।