बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने खेतो में पहुंचे कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बारिश से धान की फसल में क्षति आंकलन के लिए आज प्रेमसर-ढोटी क्षेत्र का भ्रमण किया तथा खेतो में पहुंचकर फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने किसानों को ढांढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि जिन किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, उन्हें शत प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा। उन्होने किसानों को शासन एवं प्रशासन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नुकसान का पूरा मुआवजा प्रदान किया जायेगा, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा पटवारियों को तीन दिन गांव में रूककर ही सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिये गये है। पंचायत सचिव और कृषि विभाग के अमले को भी सर्वे में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है।
इस दौरान उन्होने दर्जनभर से अधिक खेतो पर पहुंचकर धान की फसल में हुए नुकसान का अवलोकन किया और राजस्व अमले को निर्देश दिये कि खेतो में पानी भर जाने से धान नीचे गिर गई है और खलीहानो में रखी धान जो पानी में डूब गई है, उनका शत प्रतिशत मुआवजा प्रदान किया जाये। सर्वे कार्य में लापरवाही पर पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही तत्काल की जायें। भ्रमण के दौरान एसडीएम गगन सिंह मीणा, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा, उप संचालक कृषि मुनेश शाक्य, कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह, नायब तहसीलदार प्रेमसर शैलेन्द्र देव सिंह आदि मौजूद रहें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने लगातार हो रही बारिश के बीच ग्राम जैदा, ढोटी, प्रेमसर, पानडी, चकासन आदि क्षेत्र में पहुंचे और किसानों के खेतों पर जाकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए किसानों से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होने ग्राम जैदा में मोरध्वज मीणा, मांगीलाल गुर्जर, श्याम सिंह मीणा तथा सत्तार खान के खेतो में फसल क्षति का आंकलन किया और किसानों से चर्चा की गई। इसी प्रकार ग्राम ढोटी में गुरूद्वारे के पास स्थित रामराज मीणा, रामजी मीणा तथा धर्मेन्द्र सिंह के खेतो में पहुंचकर फसल क्षति का आंकलन किया गया। उन्होने ग्राम प्रेमसर में संतोष मीणा तथा ममतेश मीणा के खेत और खलीहान में पहुंचकर धान की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इसी प्रकार पानडी एवं चकासन क्षेत्र में भी खेतो पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की गई और उन्हें शासन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
*अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश निरस्त*
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा लगातार बारिश के चलते सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिये है। उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी पटवारी गांव में रूककर फसल क्षति का आंकलन करें तथा तीन दिवस में रिपोर्ट दी जाये। लापरवाह पटवारियों के विरूद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाये। जो पटवारी अवकाश पर गये है, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर बुलाया जायें। कृषि विभाग एवं पंचायत सचिवों के सहयोग से सर्वे की रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जायें। बारिश से हुई फसल क्षति के आंकलन में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायें। जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें पूरा मुआवजा प्रदान किया जायें। शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
*किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी*
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा फसल क्षति आंकलन एवं फसल बीमा से संबंधित कोई भी परेशानी होने के दृष्टिगत रख किसानों की समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, इस संबंध में किसान कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोलरूम नंबर 07530-222631 एवं 07530-221459 पर सूचना प्रदान कर सकते है।
