हर्षोल्लास के साथ मनाये रंग और गुलाल का त्यौहार-कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा है कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास और सद्भावनापूर्ण तरीके से मनायें। उन्होने सभी को होली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्योपुर की सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की प्राचीन परम्परा के अनुरूप त्यौहार मनायें। वे आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में होली त्यौहार के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहें थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि त्यौहार के मद्देनजर बिजली की आपूर्ति बाधित न हों तथा 13 मार्च को होलिका दहन से पूर्व यह देख ले कि ऊपर बिजली के तार तो नही है यदि ऐसे स्थान है जहां विद्युत तार प्रभावित हो सकते है तो पूर्व से ही तारो की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। इसी प्रकार शांति समिति के सदस्यों से भी अपील की कि होलिका दहन से पूर्व यह देख ले कि ऊपर बिजली के तार तो नही है, होलिका दहन पर इसका ध्यान रखा जाये। होलिका दहन के समय आवागमन बाधित न हो, ऐसे स्थल का चयन किया जाये। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे आदि का उपयोग प्रावधान अनुसार किया जाये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों द्वारा डीजे के अनियंत्रित उपयोग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर एसडीएम को कडी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि होली वाले स्थलो पर मिट्टी डलवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओ के साथ ही पानी के टेंकर रखवाये जायें। इसी प्रकार फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड भी तैयार रखी जायें। आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार होली खेलने वाले दिन शुष्क दिवस घोषित रहेगा। उन्होने अपील की कि होली के दिन नुकसान पहुंचाने वाले रंगो का उपयोग न करें, अच्छी क्वालिटी वाले रंगो का इस्तेमाल किया जाये तथा सुरक्षित रूप से उंमग और उत्साह के साथ होली पर्व मनाये।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि परम्परागत स्थानो पर होलिका दहन किया जाये। होली पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी तथा अवांछित पोस्ट डालने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने शांति समिति के सभी सदस्यो से भाईचारे के साथ त्योहार मनानें के लिए अपना सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुये कहा कि श्योपुर की भाई-चारे एवं सद्भावना की प्राचीन परम्परा को बनाये रखा जाये। उन्होने कहा कि होलिका दहन स्थलो पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेगे तथा पुलिस की निरंतर गस्त भी रहेगी। थाना स्तर पर होलिका दहन समितियों के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिये गये।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणू सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाशनारायण गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, गणेश संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग, बजरंग दल जिला संयोजक हेमंत ओझा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल फौजी, दिनेश दुबोलिया, अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी, जैन समाज अध्यक्ष सुरेशचंद जैन एडवोकेट, मोहम्मद चीनी कुरैशी, वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष काजी असद उल्ला कुर्रेशी, सरपंच बडा इमामबाडा बुन्दु खां, शिशुपाल मीणा, मोहम्मद साबिर, शेरू धूलिया, अनवर रंगरेज, अब्दुल लतीफ, रामअवतार शर्मा, हज कमेटी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश भदौरिया, कृष्णकांत उपाध्याय, धर्मगुरू बोहरा समाज कलीमुद्दीन बदरी, सैय्यद अख्तर अली, देशराज चौधरी, हनीफ बालापुरी, धर्मगुरू गुरूद्वारा प्रबंधन समिति, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, डीएसपी पीएन गोयल, सीएमओ राधेरमण यादव सहित पीडब्ल्यूडी, बिजली, आबकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।