रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं Collector listened to the problems of the villagers in the night chaupal
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्रामीणों की जन समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए आयोजित रात्रि चौपाल की श्रृखंला में बुधवार को गरडदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान कर राहत पहुंचाई।
रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं Collector listened to the problems of the villagers in the night chaupal
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गरडदा स्कूल में तारबंदी करवाई जावे। साथ क्षतिग्रस्त एनीकट की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गोलपुर गांव में कम पट्टे जारी होने को लेकर असंतोष जताया और निर्देश दिए कि आगामी तीन दिन में इस कार्य को गति प्रदान कर प्रगति अर्जित की जावे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में नियोजित श्रमिकों को समय पर भुगतान मिले। साथ ही गांव में पेयजल की समस्या का भी समाधान किया जावे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने चौपाल में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चौपाल में प्राप्त ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। चौपाल से पूर्व जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया।
रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, तहसीलदार दीपक महावर, सरपंच गायत्री गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।