ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने किया शहर में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को शहर में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्‍होंने खेल संकुल में खेल सुविधाओं के विकास कार्यों, नवल सागर पर पर्यटन विकास कार्य, मीरां गेट, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड़, मजिस्‍ट्रेट कॉलोनी व पुलिस लाइन क्षेत्र में जैतसागर नाला निर्माण की प्रगति देखी तथा पेयजल के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण किया जावें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि सॉफ्टबॉल के लिए मैदान जल्द तैयार करवाया जावें।
उन्होंने जैतसागर नाला निर्माण कार्य का अवलोकन किया और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि महावीर कॉलोनी से नैनवां रोड पुलिया तक दीवार के कार्य को गति बढ़ाकर पूरा किया जावें। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन क्षेत्र से आगे देवपुरा तक नाले की सफाई का कार्य भी करवाया जावें।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्‍टर ने शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए नैनवां रोड़ पर बनाए गए सीडब्‍लूआर तथा विकास नगर ओएचएसआर को जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग की पाइप लाइन से शीघ्र जोड़ने के निर्देश भी दिए।
नवल सागर झील किनारे करवाए जा रहे पर्यटन विकास कार्यों का भी जिला कलक्‍टर ने निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्देश दिए कि नवल सागर झील के किनारे जमा कचरे को साफ करवाया जावें एवं म्‍यूजिकल फाउंटेन वॉटर स्‍क्रीन के लिए विद्युत कनेक्‍शन शीघ्र करवाया जावें । साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मेन्‍द्र मीणा, खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा, आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह गुर्जर एवं अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।