राजस्थान

दिव्यांगजनों को वितरित किए अंग उपकरण एवं ट्राईसाईकिल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील – 392’’ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा ने रविवार को जिले के तालेडा, केशवरायपाटन एवं इन्द्रगढ़ में विशेष योग्यजनों की समस्याओं की सुनवाई की।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने मौजूद विशेष योग्यजनों से कहा कि विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘‘मिशन तहसील – 392’’ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मिशन मोड पर कार्य करते हुए प्रदेश के विशेष योग्यजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के माध्यम से उनक त्वरित निस्तारण करवाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी दिव्यांगजन को समस्त विभागों के माध्यम से चलाई जा रही किसी भी जनकल्याणकारी योजना में लाभ लेने में समस्या आ रही है तो वह विशेष योग्यजन आयुक्त से सम्पर्क कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तहसील स्तर पर दिव्यांगजनों की समस्याओं की सुनवाई की जा रही है और उन्हें उनके अधिकारों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की न्यायिक समस्याओं के निराकरण के लिए न्यायालय की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात् बूंदी में मोबाइल कोर्ट का आयोजन भी किया जाएगा। जहां कोई भी दिव्यांगजन अपने परिवादों को दर्ज करवाकर समाधान करवा सकते हैं।

दिव्यांगजनों को वितरित किए अंग उपकरण एवं ट्राईसाईकिल

राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा द्वारा तालेडा, केशवरायपाटन व इन्द्रगढ़ में आयोजित की गई जनसुनवाई में दिव्यांगजनों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से अंग उपकरण, 2 श्रवण यंत्र, 9 बैसाखी, एक सीपी चेयर, 6 व्हीलचेयर एवं 7 ट्राईसाईकिले वितरित की गई। साथ ही पात्र लाभार्थियों का पालनहार योजना के अन्तर्गत तुरन्त ही पंजीकरण भी करवाया गया एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाए गए।

जन सुनवाई के दौरान अरबन काॅपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, दिव्यांग विकास संगठन अध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपखण्ड अधिकारी तालेडा एच.डी सिंह, केशवरायपाटन तहसीलदार प्रीतम मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा, धर्मराज सैनी, तोलडा विकास अधिकारी राजीव सक्सेना, प्रेम शंकर राठौड़ आनंदी लाल मीणा, बनवारी लाल, बाबुद्दीन मोहन गुर्जर, इमरान देशवाली, मुजीर्बुरहमान अंसारी (मनोनित पार्षद नगर पालिका के. पाटन), नैनकराम , अध्यक्ष नगर पालिका इन्द्रगढ़ बाबूलाल, मुकद्दर अली महावीर मीणा, राजू मेव, तहसीलदार इन्द्रगढ़) अनिल कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।