ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने किया कुवारंती कृषि उपज मंडी व वेयर हाउस का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को कुवांरती कृषि उपज मंडी में खरीद व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने वेयर हाउस में भण्डारण व्यवस्था भी देखी।
कुवारती मंडी में निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता रहे। सभी जींस का उठाव तुरंत हो। किसानों से टोकन के जरिए ही समर्थन मूल्‍य पर फसलों की खरीद हो। उन्होंने वर्तमान में जारी किए जा रहे टोकन की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही अब तक गेहूं, चना व सरसों की खरीद तथा भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने वेयर हाउस का निरीक्षण कर यहां श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर गेहूं का उठाव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की फसल की तुलाई होने के बाद उसका उठाव शीघ्र हो, इसमें किसी तरह की देरी नहीं की जावें। उठाव को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विभिन्न खरीद केन्द्रों से गेहूं का उठाव करवाकर वेयर हाउस में पहुंचाया जावे।
निरीक्षण के दौरान जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, एफसीआई की रूचि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।