राजस्थान

सीएमएचओ ने कापरेन व  गोठड़ा  में चिकित्सकीय कार्यों का किया औचक निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जजावर में आरएमआरएस की बैठक लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जा रहा हैं। बुधवार को कापरेन सीएचसी, गोठड़ा पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ ही जजावर में निरीक्षण के साथ आरएमएस की बैठक भी ली। बैठक के दौरान अस्पताल  की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने एवं तारबंदी करवाने, लेबोरेट्री में लगी मशीनों को ठंडा रखने रीजेंट को दुरुस्त रखने के लिए एयर कंडीशनर लगवाने पर सहमति दी। पीएचसी जजावर में आवश्यक सामान क्रय करने और रिपेयर कराने, बिजली समस्या को देखते हुए सोलर प्लेट्स लगवाने, गम्बूशिया मछली के लिए हैचरी बनाने, कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने, एम्बुलेंस की सर्विस कराने, अस्पताल परिसर में टिन शेड कराने जैसे कई मुद्दों पर प्रस्ताव लिए गए। डॉ सामर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीसीएमओ डॉ एल पी नागर सहित समिति के सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ सामर ने समिति की बैठक के बाद बने प्रस्तावों पर तुरंत कार्य करने के निर्देश दिए। जजावर की बैठक के  बाद उन्होंने कापरेन अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण में मिली खामियां
अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए डॉ सामर ने मौसमी बीमारियों के मद्देनजर अस्पताल द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के देखते हुए डॉक्टर्स एवं स्टाफ को अवकाश पर नहीं जाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कापरेन अस्पताल में टपकती  हुई बिल्डिंग का जायजा लेकर छत पर रखी पानी की टूटी टंकियों को बदलने और छत की सफाई करते रहने के निर्देश प्रभारी को दिए। डॉ. सामर ने बताया कि पीएचसी गोठड़ा की बिल्डिंग का निरीक्षण में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। यहां सफाई कर्मचारी नही होने से हर तरफ गन्दगी नजर आई। वार्ड लेबर रूम सहित पूरे परिसर में गन्दगी मिली। जिस पर प्रभारी को कड़ी फटकार लगाकर व्यवस्थाओं को दो दिवस में सुधारने के निर्देश दिए।