प्रभात फेरी के साथ हुआ चेट्रीचंड्र महोत्सव का शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सिंधी समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे चेट्रीचंड्र महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस मौके पर प्रातः 5ः30 बजे प्रभात फेरी सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से निकाली गई जो मंशापूर्ण गणेश मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। यहां पर भगवान गणेश जी को प्रथम निमंत्रण देकर समस्त कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न करने के लिए प्रार्थना की गयी और भजन आरती कीर्तन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां समाज के गणमान्य मंगूमल टेकवानी, राम बचानी, पूरण गुरबाणी, अमर कालरा, कैलाश राजानी, मात्र शक्तियों में गायत्री टेकवानी, कविता आसवानी, कोमल लालवानी आदि शामिल थे।
धार्मिक आयोजनों के साथ होगा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
महेश चांदवानी बताया इस वर्ष 21 मार्च से 6 अप्रैल तक शहर भर में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे गायों को चारा डालना अस्पताल में फल वितरण, खेल प्रतियोगिताएं, झूलेलाल चौक पर प्रसाद वितरण इत्यादि आयोजन होंगे। मुख्य दिवस 30 मार्च को विशाल वाहन रैली न्यू कॉलोनी शिव मंदिर से बालचंद पाड़ा स्थित झूलेलाल मंदिर के लिए निकाली जाएगी। जिसमें युवा उत्साह के साथ भाग लेंगे। सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर आम भंडारा होगा। भजन कीर्तन के साथ दिव्य जोत प्रज्वलित की जाएगी। जिसको भव्य विमान में सुसज्जित कर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बोहरा कुंड में विसर्जित किया जाएगा। कार्यक्रमों का समापन 6 अप्रैल को सम्मान समारोह के द्वारा किया जाएगा जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।