ताजातरीनराजस्थान

चौपदार समाज ने की समाज का छात्रावास निर्माण हेतु निशुल्क भूमि आवंटन की मांग

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- चौपदार समाज विकास समिति, बून्दी के पदाधिकारियों व समाज के गणमान्य सदस्यों ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन सौंप कर समाज के छात्रावास निर्माण हेतु जिला मुख्यालय पर निशुल्क भूमि आवंटन करने की मांग की।
चौपदार समाज विकास समिति के अध्यक्ष कजोडमल चौपदार ने बताया कि चौपदार समाज का जिला मुख्यालय पर कोई छात्रावास नहीं है, इस कारण समाज के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र  छात्राएं जिला मुख्यालय पर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है, इस कारण समाज के प्रतिभावान एवं होनहार छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें, नौकरी के लिए तैयारी कर सकें और समाज के आंशिक सहयोग से उच्च शिक्षा प्राप्त कर योग्य नागरिक बन सके।
समिति सचिव पंकज रॉयल ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष कजोड़मल चौपदार, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द चौपदार, गोपाल लाल चौपदार, ओमप्रकाश चौपदार,  शोजीलाल  चौपदार, शंकरलाल चौपदार, मुकेश चौपदार, रामप्रसाद चौपदार आदि मौजूद रहे।