राजस्थान

आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण प्रकोप बढाने के मद्देनजर तैयारियों के लिए दिशा निर्देश

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं आगामी दिनों कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने की आशंका के मद्देनजर तैयारियों के लिए दिशा निर्देश देने हेतु मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की अध्यक्षता मे मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एल. मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय,नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
मास्क के प्रति गंभीर रहें
जिला कलेक्टर ने आमजन का आह्वान किया है कि कोरोना अभी गया नहीं है। आगामी दिनों त्योहारी मौसम तथा सर्दी के दौर में कोरोना का प्रभाव अधिक हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है। अतः मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है, साथ ही आवश्यक दूरी की पूर्ण पालना की जानी है। जिस तरह सभी ने समन्वित प्रयासों से कोरोना के नियंत्रण में सफलता पाई है, उसी तरह आगामी दौर मे भी हम सभी को बेहद सतर्क रहते हुए कोरोना से बचने के उपायों की गंभीरता से पालना करनी है। मास्क खुद पहनना है तथा औरों को पहनने के लिए प्रेरित करना है, नहीं पहनने वालों को टोकना है। यह हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए।