सीईओ श्री भार्गव ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व निडरता से मतदान करने की शपथ दिलाई
जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता होता है- कमलेश भार्गव सीईओ
पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, प्रोफ़ेसर्स व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मतदान की शपथ ली
दतिया @Rubarunews.com / Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कमलेश भार्गव ने शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया मतदाता जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
में महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफ़ेसर्स डॉ मुकेश राजपूत, प्रो. वासुदेव राठौर व स्वीप प्रभारी श्रीमती ममता शर्मा, व सामाजिक कार्यकर्ता संजय रावत विवेकानंद युवा मंडल, सुबोध शर्मा आदिशक्ति युवा मंडल सरसई, पीयूष राय, बलवीर पाँचाल स्वदेश नवांकुर संस्था ने उपस्थित प्रतिभागियों ने मतदान के महत्व व मताधिकार की ताकत को बताते हुए 100 प्रतिशत मतदान करने और कराने की अपील की।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर्स, छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों व अन्य नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के जो जागरूक मतदाता है वही देश का भाग्य विधाता है। इसलिए हमें अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। एक वोट से भी हार-जीत हो जाती है।
अपर कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि इसलिए हमें शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करना चाहिए यह हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिससे हमारा देश का लोकतंत्र भी मजबूत होता है। आयोजित मतदाता जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन रामजीशरण राय संचालक, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) ने मताधिकार का दौरान मतदान केंद्र पर रखने वाली सावधानियों के बारे में व्यापक जानकारी दी।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.आर. राहुल ने भी सभागार में उपस्थित जागरूक किया। इस अवसर पर जिला पंचायत स्वीप टीम के सदस्य संजय रावत युवा समन्वयक खेल विभाग शैलेंद्र खरे बृजमोहन दुबे आकांक्षा रावत जितेंद्र सक्सेना पीजी कॉलेज की स्वीप प्रभारी श्रीमती ममता शर्मा वासुदेव राठौर समाजसेवी सुबोध शर्मा, अशोककुमार शाक्य, शिवा राय, अभय दाँगी, आयुष राय, प्रोफेसर शिव सिंह, संजय सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अभियान सहयोगी देवेन्द्र सिंह कुशवाह नवांकुर संस्था ने दी।