केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार दलितों के सम्मान के लिए हर संभव कार्य कर रही है- डॉ. नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने संविधान निर्माता डाॅ. अम्बेड़कर की प्रतिमा का किया अनावरण
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार दलितों के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जहां इस वर्ग को मान-सम्मान दिया जा रहा है। वहीं दलितों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार भी नहीं होने दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दतिया विधानसभा में डाॅ. भीमराव अम्बेड़र की प्रतिमायें सर्वाधिक लगाई गई है जिससे लोग डाॅ. बाबा साहब के सिद्धांतो से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके। मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर के जन्म स्थल महू, दीक्षा भूमि नागपुर, मुंबई, दिल्ली एवं लंदन में जहां बाबा साहब अम्बेड़कर रहे एवं शिक्षा ग्रहण कि उन भवनों को पंचतीर्थ स्थल स्थल के रूप में विकसित किया है। जिससे समाज के सभी लोग उनसे प्रेरणा ले सके।
मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि कतिपय राजनैतिक दल चुनाव के दौरान कभी संविधन बदलने, आरक्षण खत्म करने, अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम समाप्त करने जैसी बात कर समाज में कटुता का वातावरण फैलाते है। हमें ऐसे लोगों से सावधान होकर समाज में आपसी भाईचार, प्रेम एवं सद्भाव वातावरण बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की इच्छा के अनुरूप समाज के लोग शिक्षित एवं संगठित हो। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम पर वाचनालय या पुस्तकालय शुरू करने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लिए उनका घर हमेशा खुला हुआ है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, श्री परशुराम अहिरवार आदि ने बाबा साहब के व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर के बताए मार्ग पर चले। वक्ताओं ने कहा कि दतिया एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां मंत्रीडाॅ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा गांव-गांव स्थापित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के बताए मार्ग पर लोग चल सके।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, सर्वश्री राजबहादुर सिंह अहिरवार, हर प्रसाद अहिरवार, नानाजी अहिरवार, नरेश अहिरवार, संतोष भारती, अर्जुन भारती, प्रकाश अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, राहुल बाल्मीकी, महेन्द्र सिंह बहिरवार, जीतू मैम्बर, ज्वाला प्रसाद, भूपेन्द्र कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, हिम्मत यादव, लल्ला रजक, प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।