ताजातरीनराजस्थान

सेवा कार्य कर मनाई स्वर्गीय चमन कादरी की पुण्यतिथि

बूंदी.KrishnakantRathH स्वर्गीय मौलाना चमन कादरी की 11वीं पुण्यतिथि सेवा कार्य के साथ मनाई गई। बूंदी के शहर काजी होने के साथ राजस्थान काजी काउंसिल के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मौलाना चमन कादरी की पुण्यतिथि पर गायों को हरा चारा डाला गया तथा सामान्य चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में कौमी एकता सोसायटी जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व जिला संगठन महामंत्री इमरान कादरी ने बताया की मौलाना चमन कादरी ने बूंदी जिले में ही नहीं वरन राजस्थान एवं भारतवर्ष में कौमी एकता के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है, जिसे आज भी जनता याद करती है। इस दौरान राजकुमार श्रंगी, शौकत, महमूद, रोहिताश्व शर्मा, इदरीश बोहरा, मौलाना असलम, राशिद खान, आनन्द चंदेल, यासीन कुरैशी, मुकेश जैन, गयासुद्दीन भट्टी आदि मौजूद रहे।