26 लाख की नकदी जब्त Cash worth Rs 26 lakh seized
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत स्थापित किये गये नाको पर सघन रूप से एसएसटी टीम तथा एफएसटी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज एसएसटी नाका बिचपुरी विजयपुर पर मोटर साईकिल सवार से 26 लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है।
26 लाख की नकदी जब्त Cash worth Rs 26 lakh seized
एसएसटी नाका प्रभारी एवं नायब तहसीलदार शैलेन्द्र देव सिंह सेंगर ने बताया कि शाम 05 बजे चैकिंग के दौरान सबलगढ से विजयपुर आ रहे पराग बंसल निवासी वार्ड 13 गल्ला मंडी विजयपुर से 26 लाख रूपये की राशि बरामद की गई। मोटर साईकिल से परिवहन कर ले जाई जा रही इस राशि के संबंध में पराग बंसल द्वारा संतोषजनक कारण नही बताया गया न ही राशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत किये गये, बरामद की गई राशि को थाना विजयपुर के मालखाने में सुपुर्दगी में दिया गया है।