राजस्थान

सरपंच सहित चार जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (कोर) एरिया में जबरन चराई के लिए मवेशी घुसाने व राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए वनकर्मियों को जाती सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व द्वारा दी गई रिपोर्ट पर दबलाना थाना पुलिस ने आकोदा सरपंच सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह कर रहे हैं।

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व दलेलपुरा नाका प्रभारी वनपाल भेरूलाल गुर्जर द्वारा दबलाना थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि राजकार्य के दौरान टाइगर ट्रैकिंग करते हुए आरा के बालाजी के पास ग्रास लैंड पर 76-77 गाय, भैंस लावारिस हालत में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व कोर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से चर रही थी। जिनको स्टाफ द्वारा इकट्ठी कर घेरकर चेकपोस्ट दलेलपूरा के बाहर कर दिया।

उसके बाद चेक पोस्ट पर नियमित राजकार्य कर रहे थे तभी 4-5 जने जिनमे महावीर गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर उम्र 50 साल निवासी भैरूपुरा, पुष्प चंद पुत्र रामलाल गुर्जर 38 साल निवासी भैरूपुरा, रामराज गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर उम्र 28 साल निवासी भैरूपुरा, श्योजी गुर्जर पुत्र कल्याण गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत आकोदा एवं अन्य चेक पोस्ट दलेलपुरा पर आकर राजकार्य को बंद करवा कर गाली गलौज, छीना झपटी व हाथापाई करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी तथा अब यहां ड्यूटी नहीं करने तथा दोबारा मवेशियों को जंगल से बाहर नहीं निकालने की धमकी देकर बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को भी जाती सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया गया एवं नाका प्रभारी दलेलपुरा को दूरभाष पर धमकाया गया। रिपोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद स्टाफ द्वारा राजकार्य में बाधा उत्पन्न होने की पूरी संभावना एवं कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जताई है।

रिपोर्ट में बताया कि विभाग द्वारा वन अधिनियम 1972 के तहत एफआईआर 9 अगस्त 22 को दर्ज कर ली गई है। आरोपी पुष्प चंद के खिलाफ पूर्व में 2 अगस्त 2021 को भी वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी जो विचाराधीन है तथा क्षेत्र में जिला कलेक्टर द्वारा लगाई गई धारा 144 का भी खुला उल्लंघन है। दबलाना थाना पुलिस ने धारा 332, 353, 188 व 3(2) एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले कि जांच हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह कर रहे है।