ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

बून्दी के विकास के लिए हो बून्दी विकास न्यास की स्थापना – बून्दी विधायक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी में  आयोजित पत्रकार वार्ता में  विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा के हाल ही में समाप्त हुए सत्र में बून्दी जिले से सम्बन्धित समस्याओं को उठाने की विस्तृत जानकारी दी।
बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि गत कांग्रेस शासन में बून्दी जिले के 64 गांवों को केडीए में शामिल करने का विरोध भी विधानसभा में किया तथा कहा कि यदि बून्दी जिले के गांवों को केडीए में मिलाना ही है तो बून्दी को भी शामिल कर केडीए का नाम बदलकर केबीडीए किया जाए। इसी तरह कोटा एयरपोर्ट के लिए लगभग तीन हजार बीघा जमीन बून्दी जिले की ली गई है, लेकिन एमओयू में हवाई अड्डे का नाम कोटा बून्दी हवाई अड्डा नहीं रखा गया है। जिसकी मांग वे शुरू से ही करते आ रहे है। उन्होंने बून्दी जिले में कानून व्यवस्था को निंदनीय बताते हुए कहा कि जिले में एक के बाद एक अपराध घटित हो रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को बचाने का आरोप भी लगाया। विधायक शर्मा ने बून्दी नगर परिषद में भाजपा सभापति के सात माह के कार्यकाल को असफल बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में स्वीकृत टेंडर को भाजपा के कार्यकाल में पूरा करने के बजाय उन्हें रोककर बून्दी का विकास अवरुद्ध किया है। उन्होंने नियमानुसार सभापति का चुनाव करवाने की मांग भी की।
विधायक ने नवजीवन संघ कॉलोनी एवं रजत गृह कॉलोनी को वन विभाग के दायरे से मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने बून्दी में बस स्टैंड के स्थान पर मिनी सचिवालय बनाने और बून्दी विकास न्यास की स्थापना करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उन्होंने बून्दी जिले की समस्याओं के साथ राजस्थान में बलात्कार प्रकरण, समरावता आगजनी प्रकरण, बजरी माफिया, साइबर क्राइम, जेल से अपराधियों द्वारा गैंग संचालित करने, परीक्षा में छात्रों की जनेऊ उतारे जाने आदि मुद्दे भी प्रमुखता से उठाये।
भाजपा सभापति पर साधा निशाना
शर्मा ने भाजपा सभापति के कार्यकाल में एक भी पट्टा जारी नहीं करने का आरोप लगाया है। जिन लोगों की राशि जमा है उनको भी राज्य सरकार के आदेश के बावजूद पट्टो से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुखमहल, स्मृति कुंज, टैरेस गार्डन के स्वदेश दर्शन योजना से बाहर होने से इनका सौन्दर्यकरण नहीं हो सकेगा।
इस अवसर पर अरबन बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, बून्दी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीना, बून्दी शहर अध्यक्ष शैलेष सोनी, तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, युवा नेता राघव शर्मा, मनीष शर्मा आदि मौजद थे।