राजस्थान

अब तक 21 हजार से अधिक लोगों को पिलाया काढा

बूंदी.KrishnaKanaRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के निर्देशन में हाई रिस्क ग्रुप के लोगों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाकर संक्रमण रोककर स्वस्थ रखने के लिए जिले में संचालित पायलेट प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो गया है। अब तक 185 होम क्वारेण्टाइन/आइसोलेट व्यक्तियों समेत 1056 लोगों पर 14 दिनों तक लगातार वातश्लेष्मिक क्वाथ – अश्वगंधा चूर्ण दिया गया। इसके बाद परिणामों का संकलन कर निदेशालय भिजवा गया है।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी व प्रोजेक्ट के प्रभारी डाँ. सुनील कुशवाह ने बताया कि पहले चरण में सकारात्मक और उत्साहवर्धक परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य किसी भी तरह का संक्रमण रोकने के साथ साथ कई अतिरिक्त लाभ भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट का दूसरा चरण 20 मई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में 12 मार्च से लगातार काढा पिलाया जा रहा है और नियमित फीड बैक लिया जा रहा है। अब तक 21 हजार से अधिक लोगों को काढा पिलाया जा चुका है।