ताजातरीनराजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जन्मदिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने दिया 62 यूनिट रक्त

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा बूंदी सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 62 में जन्मदिन पर भाजपा द्वारा रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर की शुरुआत पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की । सुबह से ही रेड क्रॉस में रक्तदान करने वाले पहुंचने लगे । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रक्तदान के दौरान दोपहर को लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता भी रक्तदान शिविर रेड क्रॉस भवन पहुंचे यहां पर उन्होंने रक्तदाताओं को उत्साह वर्धन किया । दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए । शिविर में जो रक्त संग्रहित हुआ है यह गंभीर दुर्घटनाओं में घायल और गर्भवती महिलाओं के काम आ सकेगा और इससे लोगों की जान बच सकेगी । रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने के लिए जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ,शहरअध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, पूर्व सभापति महावीर मोदी, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा ,जिला महामंत्री संजय लाठी, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि डॉ बृजबाला गुप्ता  ,नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, खो खो संघ जिला अध्यक्ष विजयंत सिंह आमेरा , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, जिला मोर्चा संयोजक महावीर जैन ,पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा ,जिला मंत्री रंजना जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष कालू लाल जांगिड़, जिला कार्यालय मंत्री मोहन कराड, निर्मल मालव ,संजय भूटानी ,जमुना शंकर ,अमित शर्मा, अजय त्यागी, दिलीप सिंह ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अनुराग गौतम, अनिल शर्मा, चेतन पंचोली  ,दीपक पंचोली, राहुल सेन लोकेश दाधीच सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।