बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करें-डीएम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के अनुरूप सभी बीएलओं ठीक तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा आयोग की मंशा के अनुरूप त्रुटिरहित स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने में अपनी भूमिका निभायें, वे आज शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में मतदाता सूचियों को तैयार करने के लिए आगामी समय में चलाये जाने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित बीएलओं के प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सीईओ जनपद एसएस भटनागर, बीईओ श्रीमती मधु शर्मा, मास्टर ट्रेनर डॉ ओपी शर्मा, राजकुमार कंसल, राजेन्द्र गंगवाल आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी समय में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कर नाम जोडने और हटाने की कार्यवाही की जायेगी, इसका उद्देश्य त्रुटिरहित पारदर्शितापूर्ण मतदाता सूची तैयार करना है, इसके अंतर्गत सभी बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची तैयार की जायेगी तथा बीएलओं द्वारा नये नाम जोडने, संशोधन करने और डिलिशन करने की कार्यवाही भी की जायेगी, जिससे त्रुटिरहित एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार होगी।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में भी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर तैयारियां की जा रही है, इसी क्रम में जिले के 655 बीएलओं को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।